Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सड़क निर्माण के दौरान टूटे चेंबर, घरों में हो रहा सीवर ओवरफ्लो

सड़क निर्माण के दौरान टूटे चेंबर, घरों में हो रहा सीवर ओवरफ्लो

निगम ने गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी चेेतावनी, चेम्बरों का संधारण करे, नहीं तो कार्रवाई

सड़क निर्माण के दौरान टूटे चेंबर, घरों में हो रहा सीवर ओवरफ्लो
X

ग्वालियर। सडक़ निर्माण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है चेम्बरों की जगह को छोडऩा है। इतना ही नहीं कई बार चेम्बरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। अभी हाल ही में बंडा पुल से काला सईयद तक गायत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा सडक़ निर्माण किया गया। निर्माण कार्य करते समय छतिग्रस्त हुए चेम्बर क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों के घरों में सीवरव ओवर फ्लो हो रहे है।

सहायक यंत्री जल प्रदाय के सी अग्रवाल ने बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर सहायक यंत्री एवं संबंधित उपयंत्री द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पता चला वार्ड 49 बंडा पुल से काला सईयद तक रोड निर्माण कार्य कराते हुए गायत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा सीवर चेम्बर छतिग्रसत कर दिए गए है। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को क्षेत्राधिकारी ने दो दिन पहले सीवर चेम्बर निर्माण एवं सीवर सफाई कार्य करने की बात कही थी, लेेकिन अभी तक संधारण कार्य नहीं किया गया। जिसके चलते क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो होने के साथ साथ क्षेत्रवासियों के घरों में भी सीवर ओवरफ्लो हो रही है। उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को चेतावनी दी है कि क्षतिग्रस्त चेम्बरों का संधारण कार्य प्रारंभ करें। यदि कार्य प्रांरभ नही किया जाता है, तो अन्य एंजेसी के माध्यम से सीवर सफाई का कार्य कराया जाएगा। जिसका भुगतान कंपनी से लिया जाएगा।

Updated : 18 March 2024 1:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top