Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > टीसीएस टैक्स को वापस ले केन्द्र सरकार: कैट

टीसीएस टैक्स को वापस ले केन्द्र सरकार: कैट

टीसीएस टैक्स को वापस ले केन्द्र सरकार: कैट
X

ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक अक्टूबर से व्यापारियों पर लागू होने वाले टीसीएस टैक्स को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को पत्र भेजा है। रविवार को देशभर के व्यापारियों ने एक सम्मेलन आयोजित कर इस टीसीएस टैक्स को अविलम्ब वापस लेने के लिए कहा है। यदि ऐसा नहीं होता है तो देशभर के व्यापारी आंदोलन करेंगे। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि कोरोना संक्रमित महामारी के समय में सरकार को देशभर के व्यापारी को खडा करने में मदद करना चाहिए। अत: कैट टीसीएस टेक्स का कडा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top