Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में केंद्र सरकार जारी करेगी सिक्का

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में केंद्र सरकार जारी करेगी सिक्का

मंत्री यशोधरा राजे ने ट्वीट कर दी जानकारी

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में केंद्र सरकार जारी करेगी सिक्का
X

ग्वालियर। राजमाता एवं भाजपा नेत्री स्व. विजयाराज सिंधिया के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एक कार्यक्रम में सिक्का जारी करेंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छोटी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर सिक्का पोस्ट किया एवं लिखा - अविस्मरणीय पल। जन्म शताब्दी जयंती वर्ष, 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राजमाता साब की जयंती पर उनकी स्मृति में 100 रुपए के सिक्के का वर्चुअल अनावरण करेंगे। आप सभी को इस महान और ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा,जिसे चार धातुओ से मिलकर बनाया गया है।जिसमे 50 प्रतिशत चांदी ,40 प्रतिशत तांबा,5 प्रतिशत जस्ता व 5 प्रतिशत निकल का प्रयोग किया गया है। इस सिक्के के एक ओर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है, जिस पर हिंदी एवं अंग्रेजी में जन्मशताब्ती वर्ष 2020 और जन्म वर्ष 1919 अंकित है। दूसरी तरफ अशोक स्तंभ जिसके नीचे 100 रूपये लिखा हुआ है। ये सिक्का प्रचलन में नहीं लाया जाएगा।





Updated : 12 Oct 2021 11:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top