Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > वर्ल्ड क्लास बनने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर AI टूल रखेगा यात्रियों पर नजर

वर्ल्ड क्लास बनने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर AI टूल रखेगा यात्रियों पर नजर

कांकोर्स और मुख्य बिल्डिंग के द्वार AI सेंसर से खुलेंगे

वर्ल्ड क्लास बनने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर AI टूल रखेगा यात्रियों पर नजर
X

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर कितने लोग कहां खड़े हैं? कौन सा सामान कहां रखा है? क्या कोई चीज चोरी हुई है या कोई वस्तु हटाई गई है? आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) उसके बारे में सटीक जानकारी देगा। कहीं धुआं या आग है तो तत्काल अलर्ट देगा। 450 करोड़ की लागत से बन रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एआई आने वाले लोगों की संख्या पर नजर रखेगा। प्रतिबंधित पहुंच वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने, बाहर निकलने या इधर-उधर घूमने वालों के एक-एक कदम को देखकर अलर्ट जारी किया जा सकेगा। ग्वालियर सहित 1275 स्टेशनों पर एआई का इस्तेमाल होना है। ये वे चुने हुए स्टेशन हैं, जो अमृत भारत स्टेशन के रूप में अथवा पुनर्विकास योजना के तहत आधुनिक स्टेशन बनाए जाने हैं।

एआई को बढ़ावा देने के लिए रेलवे बोर्ड से निर्देश जारी हुआ है। बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे की गठित कमेटी से एआई के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

विस्तार से बनाई जा रही कार्ययोजना

एआई का रेलवे में अधिकतम कैसे इस्तेमाल हो, इसके बारे में विस्तार कार्ययोजना बनाई गई है। आने वाले समय में स्टेशन के कांकोर्स और मुख्य बिल्डिंग में दरवाजे अगर सेंसर तकनीक से खुलने लगे तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि कमेटी ने इसे भी एआई से लैस करने को कहा है।

सब कुछ ऑटोमेटिक

पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों के प्रतीक्षालय, विश्रामालय, रेलवे कार्यालय में दरवाजे सेंसर तकनीक वाले लगाए जाएंगे। रेलवे नियंत्रण कक्ष, रख-रखाव और भंडारण क्षेत्रों या निर्माणाधीन परियोजनाओं की साइटों पर स्वचालित एआइ एनालिटिक्स एकीकृत सीसीटीवी के माध्यम से बिना एक सेकंड गंवाए काम करेगा।

इन स्टेशनों पर प्रथम चरण में तैयारी

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, कानपुर, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, अलीगढ़, इटावा, टुंडला, झांसी, मीरजापुर, विंध्याचल, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सोनभद्र, चित्रकूट धाम।

Updated : 24 Aug 2023 12:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top