Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शासन के आदेश हवा में, नहीं खुली अधिकांश कोल्ड ओपीडी

शासन के आदेश हवा में, नहीं खुली अधिकांश कोल्ड ओपीडी

शासन के आदेश हवा में, नहीं खुली अधिकांश कोल्ड ओपीडी
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में फीवर क्लीनिक खोलने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों दिए गए थे। जिससे संदिग्ध मरीज की जांच उसके घर के पास ही हो जाए। इसी के साथ ही मुख्य मंत्री ने यह भी आदेश दिए थे कि फीवर क्लीनिक को सप्ताह में सभी दिन खोला जाए। इसलिए सीएमएचओ डॉ. व्ही.के. गुप्ता द्वारा जिले में 24 फीवर क्लीनिक तो शुरू करा दी। लेकिन इन क्लीनिकों पर मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। इसी के चलते रविवार के दिन अधिकांश फीवर क्लीनिक बंद रही और जो खुली भी वह समय से पहले बंद हो गईं। जिस कारण कई मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ा। इतना ही नहीं फीवर क्लीनिक बंद होने के कारण जयारोग्य चिकित्सलय में जांच के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।

सुबह से खुलने का है नियम

जिले में संचालित फीवर क्लीनिक सुबह 8 से रात 8 बजे तक का निमय है। इस संबंध में सीएमएचओ ने फीवर क्लीनिक के सभी प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रभारियों को सीएमएचओ के निर्देशों का भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top