Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर के टॉप कॉलेजों में 3741 खाली सीटों पर सीएलसी राउंड शुरू 09 अगस्त तक चलेंगे

ग्वालियर के टॉप कॉलेजों में 3741 खाली सीटों पर सीएलसी राउंड शुरू 09 अगस्त तक चलेंगे

12वीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी अपने सपनों को आकार देने के सपने देखने लगते हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए शहर के कॉलेजों में प्रवेश ले रहे हैं।

ग्वालियर के टॉप कॉलेजों में 3741 खाली सीटों पर सीएलसी राउंड शुरू 09 अगस्त तक चलेंगे
X

ग्वालियर। 12वी का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी अपने सपनों को आकार देने के सपने देखने लगते हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए शहर के कॉलेजों में प्रवेश ले रहे हैं। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से चल रही है। जोकि 30 जून तक चलेगी। यह प्रक्रिया स्नातक और स्नातकत्तोर के लिए चल रही है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक प्रवेश नहीं लिया है उनके पास अब भी मौका है। कॉलेजों में सीएलसी राउंड 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। सीएलसी राउंड का पहला चरण 14 जुलाई तक चलेगा। प्रथम चरण के बाद भी खाली रहीं सीटों पर सीएलसी राउंड के अन्य चरण होंगे। शहर के टॉप कॉलेज केआरजी,वीआरजी और एमएलबी में सीएलसी राउंड 3741 सीटों पर शुरू हो चुका है।

टॉप कॉलेज-

कॉलेज

कुल सीट

आवंटित सीट

खाली सीट

केआरजी -

3740

2069

1671

एमएलबी -

2450

1520

930

वीआरजी -

2130

990

1140

तीन होंगे सीएलसी राउंड -

चरण

स्नातक

स्नातकोत्तर

प्रथम -

19 जून से 13 जुलाई

20 जून से 14 जूलाई

द्वितीय-

07 जुलाई से 27 जुलाई

07 जुलाई से 28 जुलाई

तृतीय -

20 जुलाई से 09 अगस्त

21 जुलाई से 09 अगस्त

Updated : 6 July 2023 1:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top