Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अपर आयुक्त ने किया स्वच्छता का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर डब्ल्यूएचओ को दिया नोटिस

अपर आयुक्त ने किया स्वच्छता का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर डब्ल्यूएचओ को दिया नोटिस

अपर आयुक्त ने किया स्वच्छता का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर डब्ल्यूएचओ को दिया नोटिस
X

ग्वालियर। शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर मॉॅनीटरिंग की जा रही है तथा विभिन्न वार्डों में नियमित रुप से सफाई का निरीक्षण किया जाता है।


गुरुवार को वार्ड 29 राजमाता चौराहे पर आज अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर एवं उपायुक्त श्री सतपाल सिंह चौहान के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 29 में 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डब्ल्यूएचओ के साथ कर्मचारियों का भी एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वार्ड 45 में निरीक्षण के दौरान गंदीग मिलने पर संबंधित कर्मचारियों एवं डब्ल्यूएचओ नोटिस जारी किया एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी शंकर पुत्र मोहनलाल नियमित राजकुमार पुत्र राधे विनियमित नरेश पुत्र रामचरण विनियमित महेश पुत्र किरण विनियमित वार्ड 57 मनोज पुत्र रेवती एवं वार्ड 45 के डब्ल्यूएचओ जागेश पुत्र उम्मेद के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

Updated : 12 Nov 2021 8:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top