Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमेडीसीवीर इंजेक्शन चोरी

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमेडीसीवीर इंजेक्शन चोरी

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमेडीसीवीर इंजेक्शन चोरी
X

भोपाल। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच जीवन रक्षक मानी जा रही रेमिडसीवीर इंजेक्शन की चोरी की एक घटना भोपाल में सामने आई है। राजधानी के हमीदिया अस्पताल के मेडिकल स्टोर से 853 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हो गए। चोरों ने अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर की ग्रील कांटकर इस घटना को अंजाम दिया है।

देश भर में इंजेक्शन की जारी किल्ल्त के बीच चोरी की घटना का पहला मामला सामने आया है। देश के कई हिस्सों में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। कई जगहों पर ये इंजेक्शन 15 से 20 हजार रूपए तक की कीमत में बिक रहा है। प्रदेश भर में रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ने के बाद सरकार ने सभी जिलों में हेलीकॉप्टर से इंजेक्शन पहुचाएं थे। इसी कड़ी में हमीदिय को हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को इंजेक्शन की खेप पहुंची थे। जिसे रात में ही चोरों ने गायब कर दिया। ये इंजेक्शन आज मरीजों को लगाएं जाने थे। चोरी की घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए है।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top