Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी होना चाहिए : प्रोटेम स्पीकर

ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी होना चाहिए : प्रोटेम स्पीकर

ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी होना चाहिए : प्रोटेम स्पीकर
X

भोपाल। प्रोटेम स्पीकर और भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने गुरुनानक जयंती के पर्व पर राजधानी में स्थित ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है की भोपाल की ये टेकरी गुरुनानक देव जी की स्मृतियों से जुड़ी हुई है। इसलिए इसका नाम ईदगाह हिल्स से बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाना चाहिए।

प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने आज ये बात भोपाल में विधानसभा कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे भवनों के भूमिपूजन अवसर पर कही। इस दौरान मीडियस से चर्चा में शर्मा ने कहा की 500 साल पहले जब गुरुनानकदेव भारत भ्रमण पर निकले थे, तब वे राजधानी भोपाल भी आए थे। यह हामरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है। वह अपनी यात्रा के दौरान राजधानी में जिस स्थान पर ठहरे उस स्थान का नाम गुरुनानकदेव टेकरी कहा जाने लगा। लेकिन कालांतर में वहां ईदगाह बन गई और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गया। अब इसे बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाना चाहिए।




Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top