Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में कल से शुरू होगा बजट सत्र, 29 दिन में सदन की 13 बैठकें होंगी

मप्र में कल से शुरू होगा बजट सत्र, 29 दिन में सदन की 13 बैठकें होंगी

मप्र में कल से शुरू होगा बजट सत्र, 29 दिन में सदन की 13 बैठकें होंगी
X

भोपाल। मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है, जो कि आगामी 27 मार्च तक चलेगा। इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की 13 बैठकें होंगी।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा महामहिम के आगमन की तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान गौतम ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 1849 एवं तारांकित प्रश्न 1855 इस प्रकार कुल 3704 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 171, स्थगन प्रस्ताव की 03, अशासकीय संकल्प की 31,तथा शून्यकाल की 24 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अध्यादेश की भी 01 सूचना विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुई है।

Updated : 26 Feb 2023 3:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top