Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र के 30 जिलों में कोहरा छाया, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत

मप्र के 30 जिलों में कोहरा छाया, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत

छिंदवाड़ा में तेज बारिश

मप्र के 30 जिलों में कोहरा छाया, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत
X

भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश से अगले 6 दिन तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शनिवार सुबह भी छिंदवाड़ा में तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 11 जनवरी तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

इन दिनों हरियाणा के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से प्रदेश में भी मौसम सर्द रहेगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। वहीं, आधे प्रदेश में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में अभी भी सिस्टम एक्टिव है, जो अगले दो से तीन दिन रहेगा। दूसरी ओर, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) हरियाणा के ऊपर एक्टिव है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम सर्द रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभाग के साथ दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Updated : 6 Jan 2024 8:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top