Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > पटाखा मुहिम में अकेले पड़े चिंतामणि मालवीय, नहीं मिला पार्टी का साथ

पटाखा मुहिम में अकेले पड़े चिंतामणि मालवीय, नहीं मिला पार्टी का साथ

पटाखा मुहिम में अकेले पड़े चिंतामणि मालवीय, नहीं मिला पार्टी का साथ
X

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर पटाखे चलाने को लेकर दिए गए निर्देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर दस बजे के बाद ही पटाखा फोड़ने की मुहिम चलाने वाले उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय अकेले पड़ गए हैं। इस मामले में पार्टी का साथ नहीं मिलने से उनकी मुहिम कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर पटाखे चलाने को लेकर दिए गए आदेश पर मंगलवार को सांसद चिंतामणि मालवीय ने एक बयान जारी करके कहा था कि वो दस बजे के बाद ही पटाखे जलाएंगे भले ही उनको इसके लिए जेल ही क्यो ना जाना पड़े। चिंतामणि ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें हिंदू परंपरा में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था- 'मैं अपनी दिवाली अपने परंपरागत तरीके से ही मनाऊंगा। रात को लक्ष्मी पूजन करके 10 बजे के बाद ही पटाखे चलाऊंगा। हमारी हिंदू परंपरा में मैं किसी की दखलंदाजी हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकता।' सांसद मालवीय को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का साथ जरूर मिला, लेकिन उनकी अपनी पार्टी ने इससे हाथ खींच लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने बुधवार को कहा कि रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाने के बारे में चिंतामणि मालवीय का बयान उनकी निजी राय है। पार्टी सुप्रीम कोर्ट का पूरा सम्मान करती है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब पार्टी के लोगों ने इस मसले पर चुप्पी साध ली है।

Updated : 24 Oct 2018 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top