Home > Lead Story > उत्तराखंड में हुए दो बड़े सड़क हादसे, कम से कम 14 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में हुए दो बड़े सड़क हादसे, कम से कम 14 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में हुए दो बड़े सड़क हादसे, कम से कम 14 लोगों की मौत, कई घायल
X

नई दिल्ली। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। पहले हादसे में टिहरी गढ़वाल के कांगसाली इलाके में एक स्कूली बस के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। इस बस में कुल 18 बच्चे सवार थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है। वहीं, जो भी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, एक दूसरे हादसे में बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में यात्री बस के ऊपर मलबा गिरने की वजह से पांच यात्रियों के मरने की खबर है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Updated : 6 Aug 2019 1:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top