Home > Lead Story > उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान शुरू, शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान शुरू, शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान शुरू, शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी वोटिंग
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण के नौ जिलों की 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की 54 सीटों पर शाम 5:00 बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ में 52.31 प्रतिशत, भदोही में 54.31 प्रतिशत, चंदौली में 59.54 प्रतिशत, गाजीपुर में 52.73 प्रतिशत, जौनपुर में 53.61 प्रतिशत, मऊ में 55.01 प्रतिशत, मिर्जापुर में 54.95 प्रतिशत, सोनभद्र में 56.86 और वाराणसी में 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मॉक पोल -

सभी पोलिंग बूथों पर वोटिंग शुरु करने के पहले मतदान कर्मियों ने माक पोल के जरिये ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाताओं को बूथ में वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया। सातवें चरण में चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहा है। इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी समेत कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट के लिये हैं। सातवें चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। अंतिम चरण की 54 विधानसभा सीटों मंे से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

सातवें चरण की सीटें -

सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (अ0जा0), मेहनगर (अ0जा0), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अ0जा0), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (अ0जा0), जखनियां (अ0जा0), सैदपुर (अ0जा0), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अ0जा0), पिण्ड्रा, अजगरा (अ0जा0), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैन्ट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अ0जा0), छानबे (अ0जा0), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबटर्््सगंज, ओबरा (अ0ज0जा0) एवं दुद्धी (अ0ज0जा0) शामिल हैं।

Updated : 9 March 2022 12:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top