Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन लौटी रौनक, सेंसेक्स 59,299 के अंक पर हुआ बंद

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन लौटी रौनक, सेंसेक्स 59,299 के अंक पर हुआ बंद

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन लौटी रौनक, सेंसेक्स 59,299 के अंक पर हुआ बंद
X

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह चले गिरावट के दौर के बाद आज नए सप्ताह का पहला दिन शेयर बाजार की शानदार रिकवरी वाला दिन बना। दिन भर हुई चौतरफा खरीदारी के कारण आज सेंसेक्स 533.74 अंक और निफ्टी 159.20 अंक बढ़कर बंद हुए। शेयर बाजार को आज एनर्जी सेक्टर और मेटल सेक्टर में हुई खरीदारी से काफी सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से बाजार में चौतरफा तेजी बनी रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 377.42 अंक की मजबूती के साथ 59,143 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद पहले मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 190.89 अंक का गोता लगाकर 58,952.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स को तेज गति दे दी, जिससे देखते ही देखते सेंसेक्स नई ऊंचाई की ओर बढ़ने लगा। बीच में मामूली बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स की गति पर कुछ असर भी पड़ा। लेकिन लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया।

सेंसेक्स ने मारी छलांग -

सेंसेक्स की ये छलांग दोपहर 11 बजे तक जारी रही। इस दौरान खरीदारी के समर्थन से सेंसेक्स 783.24 अंक की उछाल के साथ 59,548.82 अंक के स्तर तक पहुंच चुका था। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से अगले डेढ़ घंटे में सेंसेक्स 59,182.35 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर खरीदार बाजार में एक्टिव हो गए, जिनके सपोर्ट से सेंसेक्स ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। बीच बीच में मामूली बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स ने 533.74 अंक की जोरदार मजबूती के साथ 59,299.32 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी भी संभला -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 83.50 अंक की तेजी के साथ 17,615.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के पहले मिनट में ही निफ्टी ओपनिंग लेवल से 34.20 अंक फिसल कर 17,581.35 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इस स्तर पर शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और निफ्टी की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। हालांकि 10 मिनट के कारोबार के बाद ही एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना, जिससे निफ्टी में कुछ कमजोरी भी आई, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार को पूरी तरह से संभाल लिया।

सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर बंद -

दिनभर चले कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 24 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 6 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,360 शेयरों में कारोबार हुआ। जिनमें से 2,227 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। वहीं 961 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए। जबकि 172 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल -

दिन भर के कारोबार में के बाद दिग्गज शेयरों में से डिविज लैब 8.04 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.41 फीसदी, एनटीपीसी 4.04 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.66 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.61 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 2.91 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.15 फीसदी, यूपीएल 1.36 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.96 फीसदी और आईओसीएल 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 12 Oct 2021 10:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top