Home > Lead Story > प्रधानमंत्री की कोरोना को लेकर हाईलेवल बैठक शुरू, हो सकते है बड़े निर्णय

प्रधानमंत्री की कोरोना को लेकर हाईलेवल बैठक शुरू, हो सकते है बड़े निर्णय

प्रधानमंत्री की कोरोना को लेकर हाईलेवल बैठक शुरू, हो सकते है बड़े निर्णय
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों और बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जोकि अभी जारी है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव समेत कई अधिकारी उपस्थित है। माना जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन और कोरोना सख्ती जैसे मुद्दों पर विचार कर सकते है। सूत्रों के अनुसार वे बैठक समाप्त होने के बाद देशावासियों को कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने को लेकर संबोधित कर सकते हैं।


गौरतलब है की वर्तमान में देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। देश में एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटों में ,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।


Updated : 11 Jan 2022 5:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top