Home > Lead Story > यूरोपीय संघ ने पाक को लगाई फटकार, कहा- भारत में आतंकवादी चांद से नहीं उतरते

यूरोपीय संघ ने पाक को लगाई फटकार, कहा- भारत में आतंकवादी चांद से नहीं उतरते

यूरोपीय संघ ने पाक को लगाई फटकार, कहा- भारत में आतंकवादी चांद से नहीं उतरते
X

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। संयुक्त राष्ट्र के बाद यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर झटका दिया है। इतना ही नहीं, यूरोपीय संघ ने साफ शब्दों में पाकिस्तान से कहा है कि वो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

यूरोपीय संसद ने 11 साल में पहली बार कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की और खुले तौर पर भारत का समर्थन किया। इस दौरान आतंकवाद पर पाकिस्तान की निंदा भी की गई। संसद में चर्चा के दौरान पोलैंड के नेता और EU सांसद रिजार्ड जार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में होने वाली आतंकी घटनाओं पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने साफ कहा कि ये आतंकी चांद से नहीं आते हैं। वे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। ऐसे में हमें भारत को समर्थन देना चाहिए।

यूरोपीय संसद में कश्मीर पर बहस के दौरान पोलैंड के सांसद ने कहा, "भारत दुनिया के महान लोकतंत्र में एक है। भारत और जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी गतिविधियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ये आतंकवादी चांद से नहीं उतर रहे हैं। ये सभी पड़ोसी मुल्क से आ रहे हैं। हमें चाहिए कि हम भारत का समर्थन करें।"

इटली के यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी के सांसद ने कहा, "पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान के किसी जगह से आतंकवादी यूरोप पर आतंकी हमले की योजना बनाने में सक्षम हैं और वो भी ऐसे माहौल में जबकि खुद उनके देश में मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।"

यूरोपीय संघ का कश्मीर पर समर्थन से पाकिस्तान को इनकार।

भारत में आतंकवाद के पीछे पाकिस्तान का हाथ।

भारत में पड़ोसी देश से आतंकवादी आ रहे हैं।

Updated : 18 Sep 2019 9:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top