Home > Lead Story > धार्मिक हिंसा पर बोले अजीत डोभाल, कुछ लोग धर्म के नाम पर माहौल बिगाड़ रहे, हम चुप नहीं बैठ सकते

धार्मिक हिंसा पर बोले अजीत डोभाल, कुछ लोग धर्म के नाम पर माहौल बिगाड़ रहे, हम चुप नहीं बैठ सकते

धार्मिक हिंसा पर बोले अजीत डोभाल, कुछ लोग धर्म के नाम पर माहौल बिगाड़ रहे, हम चुप नहीं बैठ सकते
X

नईदिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने देश में धर्म के नाम पर हो रही हिंसा पर पहली बार अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा की कुछ लोग धर्म के नाम पर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। अब ऐसे लोगों की केवल निंदा करना काफी नहीं है, बल्कि इनके खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है।


उन्होंने ये बात दिल्ली में एक इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन में कही। वे यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा की कुछ लोग धर्म के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं, हमें इसको लेकर सिर्फ मूकदर्शक नहीं बने रहना है।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया समेत अन्य सभी कटटरपंथी संगठनों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। हमें सभी धर्म के लोगों को भारत का हिस्सा बनाना होगा और यह संदेश देना होगा कि हम हर मुकाम पर एक साथ हैं।कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम नेताओं ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा की दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है। अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरह आगे बढ़ें। पिछले कुछ सालों से देश जो तरक्की कर रहा है इसका जो लाभ होगा वो हर हिंदुस्तानी को होगा। चंद लोग जो धर्म या विचारधारा के नाम पर लोगों में हिंसा या संघर्ष पैदा करने का प्रयत्न करते हैं उसका प्रभाव पूरे देश पर होता है। देश के अंदर भी होता है और देश के बाहर भी होता है।

वहीँ कार्यक्रम में शामिल हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा की कुछ भी घटना होने पर हम निंदा करते हैं। अब निंदा करने का नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने का समय है। देश में जितने भी कट्टरपंथी संगठन पैर पसार चुके हैं उनको बैन किया जाए। चाहे कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, उनके खिलाफ सबूत होने पर उन्हें बैन कर देना चाहिए।

Updated : 5 Aug 2022 6:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top