Home > Lead Story > J&K में CRPF के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, दो नागरिक घायल

J&K में CRPF के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, दो नागरिक घायल

J&K में CRPF के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, दो नागरिक घायल
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुराने श्रीनगर के कवदारा इलाके में शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में किसी भी प्रकार से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उधर, श्रीनगर के एक अस्पताल के लश्कर के तैयबा के एक आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 'स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप' ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि डार का संबंध लश्कर ए तैयबा संगठन से था।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट में एक लेफ्टिनेंट सहित चार सैनिक घायल हो गए थे। सेना के अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट नौशेरा सेक्टर के कलाल में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में गश्त के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated : 4 Jan 2020 2:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top