Home > Lead Story > नई औद्योगिक नीति देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम

नई औद्योगिक नीति देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम

नई औद्योगिक नीति देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि नई औद्योगिक नीति तैयार है। इसका उद्देश्य विनिर्माण को बढ़ावा देना, निवेश को आकर्षित करना तथा रोजगार सृजित करना है। उन्होंने कहा कि यह नीति चौथी औद्योगिकी क्रांति से उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। सुरेश प्रभु गुरुवार को नई दिल्ली में जिनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा भारत के चौथे औद्योगिक क्रांति केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सभी मंत्रालयों, राज्य सरकारों, उद्योग और हितधारकों के परामर्श से तैयार की गई नई औद्योगिक नीति उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के साथ भारत को जोड़ने के मामले में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह नीति चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियों के साथ भारत के समक्ष आने वाली चुनौतियों और अवसरों के अनुरूप है और देश को वैश्विक आपूर्ति और मूल्य श्रृंखला के मामले में मजबूती प्रदान करेगी।

सुरेश प्रभु ने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति डिजिटल प्रौद्योगिकी के द्वारा संचालित है और इस मामले में भारत शासन के हर क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाने के पथ पर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि यह देश को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्‍वपूर्ण रूप से आगे ले जाने में मदद करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू की गई डिजी यात्रा की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि यह भारतीय समाज को डिजिटल रूप में बदलने के मामले में देश की अभिकल्‍पना का एक सशक्‍त उदाहरण है।

डब्ल्यूईएफ महाराष्ट्र में चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए एक केंद्र की स्‍थापना कर रहा है। इसके अन्य केंद्र सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका, जापान और चीन में हैं। भारत में इस केंद्र की पहली तीन परियोजनाएं कृत्रिम आसूचना, ब्लॉक श्रृंखला और ड्रोन हैं। डब्ल्यूईएफ इन परियोजनाओं में नीति आयोग, व्यापारिक, अकादमिक प्रमुखों और स्टार्ट-अप के सहयोग से कार्य करेगा।

Updated : 12 Oct 2018 3:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top