Home > Lead Story > आमिर के एक बयान पर कंगना बोली, वो 'कट्टरपंथी' हैं

आमिर के एक बयान पर कंगना बोली, वो 'कट्टरपंथी' हैं

दूसरे धर्म में शादी करने का अर्थ है दो धर्मों का मिलन

आमिर के एक बयान पर कंगना बोली, वो कट्टरपंथी हैं
X

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधते हुए उन्हें कट्टरपंथी करार दिया है। कंगना ने आमिर खान के उस पुराने बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हिन्दुत्व को थोड़ा बहुत माने हैं। लेकिन, अपने बच्चों को पूरी सख्ती के साथ इस्लाम मानने की नसीहत देंगे। गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों 'लाल सिंह चड्ढ़ा' की शूटिंग पर तुर्की पुहंचे हैं। तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्डोगन से मुलाकात कर वे विवादों में घिर गए हैं। इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में बेहद चर्चित हैं। वे एक ऐसी मर्द अदाकारा हैं, जो बेबाक राय रखती हैं। मामला सुशांत सिंह राजपूत का हो या फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद का, उन्होंने आगे बढ़कर सच को उजागर किया है। हाल ही में उन्होंने करण जौहर पर 'फर्जी देशभक्ति' दिखाकर पैसा कमाने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने आमिर खान पर निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदू-मुस्लिम = मुस्लिम। ये तो कट्टरपंथी है। दो अलग-अलग धर्म में शादी करना का केवल यह मतलब नहीं होता है कि जीन्स और तौर तरीके का ही मिलन होगा। दूसरे धर्म में शादी करने का मतलब होता है कि दो धर्मों का भी मिलन होगा। उनका आपस में मिलाप होगा। बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाइए और श्री कृष्ण की भक्ति भी। यही धर्म-निरपेक्षता है ना?'

सबकी रगों में राम और कृष्ण का खून

कंगना रनौत ने लिखा, आप तो सबसे ज्यादा सहिष्णु थ्,ो आप कबसे हिंदुत्व के लिए असहिष्णु हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनकी रगों में श्री कृष्ण और श्रीराम का खून बह रहा है, सनातन धर्म, भारतीय सभ्यता, यहां की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो केवल और केवल इस्लाम को मानेंगे, ऐसा क्यों?'

Updated : 18 Aug 2020 10:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top