Home > Lead Story > मुख्यमंत्री का ग्वालियर में होगा ऐतिहासिक स्वागत, पार्टी ने कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप

मुख्यमंत्री का ग्वालियर में होगा ऐतिहासिक स्वागत, पार्टी ने कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप

केन्द्रीय मंत्री तोमर, मंत्री पवैया, माया सिंह, नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री का ग्वालियर में होगा ऐतिहासिक स्वागत, पार्टी ने कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में बहुत उत्साह है। शहर में कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों और मंत्रियों ने पीले चावल देकर अपने अपने क्षेत्र की जनता को इसके लिए आमंत्रित किया है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि अब मतदान में समय नहीं बचा । सरकार ने जो जन कल्याणकारी काम किये हैं उसे हमें जनता तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं और ये जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार 24 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। उनका ऐसा स्वागत होना चाहिए कि वो उसे कभी भूल नहीं पायें। बैठक में उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री नारायण सिंह, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, संभागीय सहप्रभारी राजेश सोलंकी, वेद प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, जिला महामंत्री कमल माखीजानी, जय सिंह कुशवाह सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पार्टी में बहुत उत्साह है। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री माया सिंह, पार्षद डॉ सतीश सिकरवार जनता को पीले चावल देकर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही यात्रा ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर और ग्वालियर दक्षिण में घूमेगी। इस दौरान यात्रा 7 घंटे में 25 किलोमीटर का चक्कर लगाएगी और जन समर्थन जुटाएगी। मुख्यमंत्री 3 बजे विशेष विमान से ग्वालियर आयेंगे और सबसे पहले ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जायेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रहेंगे।

ये रहेगा जन आशीर्वाद यात्रा का रूट

ग्वालियर ग्रामीण -- ग्वालियर विमानतल पर आने के बाद मुख्यमंत्री सीधे तिकोनिया मुरार पहुंचेंगे और रथ सभा को संबोधित करेंगे । यहाँ यात्रा 1 घंटे रहेगी।

ग्वालियर पूर्व -- तिकोनिया के बाद जन आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कम्पनीबाग रोड, सदर बाजार, बारादरी चौराहा, भीम नगर ,गाँधी रोड , चौहान प्याऊ , मस्जिद तक जाएगी । यात्रा में जगह जगह स्वागत किया जायेगा। रथ सभाएं भी होंगी। यहाँ यात्रा 2 घंटे रहेगी।

ग्वालियर -- ग्वालियर पूर्व विधानसभा से जन आशीर्वाद यात्रा सीधे ग्वालियर विधानसभा पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत पड़ाव थाने के सामने से होगी। यहाँ से लक्ष्मणपूरा , लोको, तानसेन रोड, हाजिर चौराहा , किला गेट, लोहा मंडी, सेवा नगर , विकास नगर, खेडापति कॉलोनी रोड होते हिये फूलबाग पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। जगह जगह यात्रा का स्वागत होगा और रथ सभाएं होंगी। यहाँ यात्रा 2 घंटे रहेगी।

ग्वालियर दक्षिण -- अंतिम पड़ाव में यात्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में प्रवेश करेगी। इसकी शुरुआत इंदरगंज ऐ होगी। यहाँ से यात्रा पुराना हाईकोर्ट, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा, फालका बाजार से होती हुई रात 10 बजे छप्परवाला पुल पर समाप्त हो जाएगी । यहाँ भी यात्रा 2 घंटे रहेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री रात को ही भोपाल रवाना हो जायेंगे।

Updated : 24 Oct 2018 6:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top