Home > Lead Story > हैदराबाद रेप मर्डर केस की संसद में गूंज, रक्षामंत्री बोले- सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए

हैदराबाद रेप मर्डर केस की संसद में गूंज, रक्षामंत्री बोले- सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए

हैदराबाद रेप मर्डर केस की संसद में गूंज, रक्षामंत्री बोले- सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए
X

नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और मर्डर को लेकर जहां देशव्यापी गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी गूंज सोमवार को संसद के शीतकालान सत्र के दौरान राज्यसभा में सुनाई पड़ी।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर कहा कि कोई भी सरकार अपने राज्य में इस तरह की घटना नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कानून बनाकर खत्म नहीं होगा। इन चीजों को खत्म करने के लिए हम सभी को ऐसी अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है।

संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता आज से शुरू हो गया। राज्यसभा में कई बिलों पर चर्चा होना सूचीबद्ध है, जैसे- इलैक्ट्रोनिक सिगरेट्स के उत्पादन और बिक्री पर बैन, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ग्रुप एक्ट 1988 में संशोधन और दादर और नगर हवेली, दमन और दीव। उधर, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने हैदराबाद की घटना और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर रूल 267 के अंतर्गत राज्यसभा के काम को सस्पेंशन का नोटिस दिया है। हालांकि, लोकसभा में द टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2019 पर चर्चा हो सकती है।

लाइव अपडेट

-लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को राज्यवार धनराशि आवंटित नहीं करती है। बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से केवीएस को अलग से कोई धन आवंटित नहीं किया गया है।'

-हम ऐसे अपराध की एक स्वर से निंदा करता है। इस पर चर्चा करने के लिए सारा सदन सहमत है। देश के किसी राज्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं: ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर

-भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है और सरकार ने भी इस विषय पर कठोर कार्रवाई हो ऐसा सदन को अवगत कराया है: ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर

-सदन में चर्चा पर हमें आपत्ति नहीं होगी। आरोपियों के खिलाफ कठोरतम प्रॉविजन करना होगा, सरकार ऐसा करने के लिए तैयार है। मेरे पास शब्द नहीं है कि कैसे मैं इस घटना की निंदा करूं। फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

-हैदराबाद की जो घटना घटित हुई है, इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं है। सारा देश इससे शर्मसार हुआ है, सभी आहत हुए हैं। सदन में सबने अपेक्षा की है कि सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

-उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक का अपहरण कर, सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर जला दिया गया। घटना का एक कारण शराब की अंधाधुंध बिक्री भी है। हमारा अनुरोध है कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए: यूकेएन रेड्डी, कांग्रेस सांसद

-मैं हैदराबाद में हुई बर्बरता की घोर निंदा करती हूं। इस घटना ने देश को शर्मसार किया है। राज्य सरकार का रवैया दुखद रहा। देश में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं और सदन इस पर चर्चा करता है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित होती है: अनुप्रिया पटेल, अपना दल

-इस बैंक(PMC) के लगभग 78% जमाकर्ताओं को अब अपना पूरा अकाउंट बैलेंस निकालने की अनुमति है: निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री, लोकसभा में

नए बिल की नहीं बल्कि 'पॉलिटिकल विल' की जरूरत है। प्रशासनिक स्किल, माइंडसेट को बदलने की इसके बाद ही हम इस सामाजिक बीमारी को खत्म कर सकते हैं: वेंकैया नायडू, राज्यसभा स्पीकर

-राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू ने आरोपियों के नाबालिग होने पर कठोर सजा से बचने पर कहा कि जो इस तरह के अपराध करते हैं उन्हें लेकर उम्र का हवाला देने की बात मुझे समझ नहीं आती। इस पर सांसदों ने मेज थपथपाई।

-यह सामाजिक विकृति है। फास्ट ट्रैक समाधान है लेकिन उसके बाद की क्या प्रक्रिया है: वेंकैया नायडू, राज्यसभा स्पीकर

-सभी पहलू सबके सामने है। हमें सबको मिलकर इसका जवाब देना है। केवल कानून बनाने से समाधान नहीं होगा। हमने देखा कि सजा देने के बाद भी क्या हुआ। हमें कानून को और सख्त करना होगा: वेंकैया नायडू, राज्यसभा स्पीकर

-रेप के आरोपियों को बाहर लाना चाहिए और उन्हें भीड़ के हवाले कर देना चाहिए: जया बच्चन, सपा

-पता नहीं कि हम कितनी बार इस पर चर्चा करते हैं। हैदराबाद हुआ, निर्भया हुआ, कठुआ हुआ। मुझे लगता है कि इस पर सरकार से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए और उन्हें इस पर प्रॉपर जवाब देना चाहिए: जया बच्चन


Updated : 3 Dec 2019 9:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top