Home > Lead Story > गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत 9 वांटेड लोगों को घोषित किया आतंकवादी

गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत 9 वांटेड लोगों को घोषित किया आतंकवादी

गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत 9 वांटेड लोगों को घोषित किया आतंकवादी
X

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बुधवार को नौ वांटेड लोगों को आतंकवादी करार दिया। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नून समेत इन नौ लोगों को यूएपीए के तहत घोषित किया गया है।

अमेरिका का पन्नून कुछ समय से भारत के खिलाफ कैंपेन चला रहा था और सिख युवाओं को पंजाब में उग्रवादी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसा रहा था।

इसके अलावा जिन अन्य आठ को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है, उसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल का परमजीत सिंह, खालिस्तान टाइगर फोर्स का हरदीप सिंह निज्जर, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का गुरमीत सिंह बग्गा और रंजीत सिंह शामिल है।

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में सरकार ने यूएपीए में संशोधन लाने के बाद मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी उर रहमान लख्वी और दाऊद इब्राहिम को आतंकी घोषित कर दिया था।

Updated : 1 July 2020 3:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top