Home > Lead Story > भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - मध्यप्रदेश से बनेंगे तीन सीएम

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - मध्यप्रदेश से बनेंगे तीन सीएम

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा  - मध्यप्रदेश से बनेंगे तीन सीएम
X

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां आम जनता की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। विधानसभा चुनावों की मतगणना 11 तारीख को होगी, लेकिन उससे पहले ही नेतागण अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में दावे करने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर मध्यप्रदेश से तीन सीएम बनने की उम्मीद जताई है।

कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन के प्रति आशान्वित हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ही सत्ता में आ रही है। उनका यह विश्वास उनके एक ट्वीट से झलकता है। उन्होंने ट्वीट किया है - 11 दिसंबर को मप्र से 3 CM बनेंगे !

1.मध्यप्रदेश के बेटे श्री शिवराज सिंह,

2.मध्यप्रदेश की बेटी वसुंधरा जी राजे,

3.मध्यप्रदेश के दामाद श्री रमन सिंह।

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीहोर जिले के निवासी हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार की बेटी हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह की ससुराल मध्यप्रदेश में है।


Updated : 12 Dec 2018 4:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top