Home > Lead Story > भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री ने कहा- पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं

भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री ने कहा- पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं

भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री ने कहा- पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं
X

नईदिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। चुनाव में पार्टी ने चार राज्यों में जबर्दस्त जीत दर्ज की है।संसदीय दलकी बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहे । बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री ने कहा की, 'अगर किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी है।' इसके अलवा पीएम मोदी ने यूक्रेन से निकासी पर भी जानकारी दी। उन्होंने सांसदों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं दी जाएगी, अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति लड़ी जाती होगी यहां नहीं।'


Updated : 9 April 2022 6:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top