Home > Lead Story > ओलंपिक में मिला भारत को छठवां मेडल, बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य

ओलंपिक में मिला भारत को छठवां मेडल, बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य

ओलंपिक में मिला भारत को छठवां मेडल, बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य
X

टोक्यो। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में आज का दिन भारत को एक पदक दिलाने वाला साबित हुआ। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रांज मुकाबले में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को 8-0 से हराकर पदक अपने नाम कर लिया। इस ओलंपिक में भारत का यह छठवां मेडल है। भारत ने लंदन ओलंपिक की बराबरी कर ली है।

वहीँ अगर आज के मुकाबले की बात करें तो पहलवान बजरंग ने पहले दौर में कज़ाकिस्तान के पहलवान पर 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरे दौर में पुनिया ने 4 अंक हासिल कर 6-0 की बढ़त बना ली।इसके बाद अंतिम दौर में 2 अंक हासिल कर बढ़त को 8-0 कर दिया, जोकि निर्णायक स्कोर साबित हुआ। उन्होंने मैच और मेडल दोनों अपने नाम कर लिए।

बता दें की इससे पहले बजरंग ने कवार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले बजरंग ने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की थी।वर्तमान टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू (रजत), पीवी सिंधु (कांस्य), लवलीना बोरगोहेन (कांस्य), पुरुष हॉकी टीम ( कांस्य), और रवि कुमार दहिया (रजत) ने पदक जीते हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top