Home > Lead Story > मुंबई : अमित शाह के बयान से आहत शिवसेना अब अकेले लड़ेगी चुनाव

मुंबई : अमित शाह के बयान से आहत शिवसेना अब अकेले लड़ेगी चुनाव

मुंबई : अमित शाह के बयान से आहत शिवसेना अब अकेले लड़ेगी चुनाव
X
File Photo

मुंबई। लातुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सहयोगी दलों को भी पटक देंने संबंधी बयान से आहत शिवसेना ने भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

शिवसेना नेता नीलम गोहे ने मुंबई में सोमवार को पत्रकारों को बताया कि अमित शाह का चुनावी गठबंधन ईवीएम से है|इसीलिए वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन यह चुनौती शिवसेना को स्वीकार है| शिवसेना आगामी चुनाव में भाजपा का कड़ाई से मुकाबला करेगी।

नीलम गोहे ने बताया कि पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। अब भाजपा नेताओं की जुबान भी खिसकने लगी है। इसलिए भाजपा के नेता सहयोगी दलों को पटकने जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इसका फैसला चुनाव मैदान में ही होगा कि कौन किसे पटकता है।

Updated : 27 Feb 2019 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top