Home > राज्य > अन्य > जम्मू-कश्मीर > वैष्णो देवी मंदिर हादसे के मृतकों की हुई पहचान, देखें सभी नाम

वैष्णो देवी मंदिर हादसे के मृतकों की हुई पहचान, देखें सभी नाम

प्रधानमंत्री ने किया 10 लाख मुआवजे का ऐलान

वैष्णो देवी मंदिर हादसे के मृतकों की हुई पहचान, देखें सभी नाम
X

कटरा। माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में आज तड़के मची भगदड़ में जान गंवाने वाले तथा घायल हुए श्रद्धालुओं की शिनाख्त कर ली गई है। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

हादसे में घायल श्रद्धालुओं का उपचार कटरा स्थित नारायणा अस्पताल में जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है तथा इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किए हैं।

फिलहाल हादसे में मरने वाले वाले 8 लोगों की पहचान हो गई है जबकि दो लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में मरने वालों की पहचान धीरज कुमार (26) पुत्र त्रिलोक कुमार निवासी नौशहरा राजौरी, श्वेता सिंह (24) पत्नी विक्रांत सिंह, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), विनय कुमार (24) पुत्र महेश चंद्र निवासी बदरपुर (दिल्ली), सोनू पांडे (24) पुत्र नरेंद्र पांडे निवासी बदरपुर (दिल्ली), ममता (38) पत्नी सुरेंद्र निवासी बीरी झज्जर, (हरियाणा), विनीत कुमार (38) पुत्र वीरामपाल सिंह निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), धर्मवीर सिंह (35) निवासी सालापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), डॉ अरुण प्रताप सिंह (30) पुत्र सत प्रकाश सिंह निवासी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

ये है घायल -

हादसे में घायल लोगों की पहचान ऋषिकेश (23) निवासी मुबंई (महाराष्ट्र), सुमित (29) पठानकोट (पंजाब), विकास तिवारी उम्र (25) मुंबई (महाराष्ट्र), आयुष (25) छन्नी (जम्मू), कपिल (25) दिल्ली (डिस्चार्ज), नितिन गर्ग (30) गंगानगर राजस्थान (डिस्चार्ज), किरण (18), आशीष कुमार जसवाल 25 (डिस्चार्ज), भवर लाल पाटीदार (47) मदसुर (मध्य प्रदेश), साहिल कुमार (22) आरएस पुरा, जम्मू, अध्यन महाजन (16) छन्नी हिम्मत, जम्मू, प्रशांत हांडा (30) जयपुर (राजस्थान), सरिता सिंह (42) दिल्ली, रवि कुमार (38) छत्तीसगढ़ (डिस्चार्ज) के रूप में हुई है जबकि दो लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Updated : 3 Jan 2022 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top