Home > विदेश > मध्य-पूर्व एशिया में बढ़ा तनाव, ईरान-इजरायल के बीच कभी भी शुरू हो सकता है युद्ध

मध्य-पूर्व एशिया में बढ़ा तनाव, ईरान-इजरायल के बीच कभी भी शुरू हो सकता है युद्ध

मध्य-पूर्व एशिया में बढ़ा तनाव, ईरान-इजरायल के बीच कभी भी शुरू हो सकता है युद्ध
X

तेहरान। एशिया के मध्य पूर्व में इससमय तनाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले छह माह से इजरायल और गाजा के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच अब इजरायल और ईरान के बीच भी जंग का खतरा बढ़ गया है। माना जा रहा है कि किसी भी पल दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो सकता है। इसके लिए दोनों देशों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने का कारण सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के कॉन्सुलेट पर हवाई हमला है।जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित 13 लोग मारे गए थे। माना जा रहा है कि ईरानी दूतावास पर ये हला इजरायल ने किया है।इस हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने तैयारियां शुरू कर दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उन्हें अपने किए पर पछतावा होगा.

ईरान की चेतावनी के इजरायल ने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रिजर्व सैनिकों को भी वापिस बुला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के संभावित हमले से बचने के लिए तेल अवीव में फिर से शेल्टर खोले जा रहे हैं।


Updated : 13 April 2024 12:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top