Home > विदेश > यूएसए ने लगाया रूस पर साइबर हमला करने का आरोप

यूएसए ने लगाया रूस पर साइबर हमला करने का आरोप

यूएसए ने लगाया रूस पर साइबर हमला करने का आरोप
X
Image Credit : spondasud

वाशिंगटन।अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस की खुफिया एजेंसी पर साइबर हमले करने के आरोप लगाए हैं। अमेरिका का कहना है कि रूस ने ओलम्पिक के शीर्ष खिलाडियों, एंटी डोपिंग एजेंसी और परमाणु कंपनी को निशाना बनाकर साइबर हमला किया। अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों ने रूस की जीआरयू सैन्य खुफिया एजेंसी के सात एजेंटों पर साइबर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

जीआरयू पर यह भी आरोप है कि उसने अप्रैल में रासायनिक हथियारों की जांच करने वाली संस्था के रिकॉर्ड में घुसपैठ की। रूस के इन सात में से तीन एजेंटों पर 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप का आरोप भी है।

Updated : 7 Oct 2018 9:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top