Home > विदेश > संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, कहा- विश्व अगली महामारी के लिए तैयार रहें

संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, कहा- विश्व अगली महामारी के लिए तैयार रहें

संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, कहा- विश्व अगली महामारी के लिए तैयार रहें
X

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी आखिरी महामारी नहीं है। दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल डे ऑफ एपिडैमिक प्रीपेयर्डनेस डे पर हमें इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है।

इससे पहले पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधोनोम ने कहा था कि कोई भी देश महामारी से बाहर निकलने का रास्ता नहीं निकाल सकता। बूस्टर डोज को सावधानी बरते बिना समारोह आयोजित करने के टिकिट के रूप में नहीं देखना चाहिए। साल 2020 में जितने लोग एचआईवी, मलेरिया और टीबी से मरे, उससे अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण साल 2021 में हुई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना का ओमिक्रेन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इसका सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसे डेल्टा वेरिएंट से अधिक संक्रमित बताया गया है।

Updated : 28 Dec 2021 7:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top