Home > विदेश > इजरायल में बुजुर्गों को लगेगा कोरोना वैक्सीन बूस्टर का दूसरा डोज

इजरायल में बुजुर्गों को लगेगा कोरोना वैक्सीन बूस्टर का दूसरा डोज

इजरायल में बुजुर्गों को लगेगा कोरोना वैक्सीन बूस्टर का दूसरा डोज
X

यरुशलम। इजराइल में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने घोषणा कि है कि देश में 60 साल से अधिक वर्ष की आयु के लोगों और मेडिकल स्टाफ से जुड़े लोगों को दूसरी बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

दरअसल, इजराइल ने पिछले हफ्ते फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन की चौथी डोज को मंजूरी दी थी। इम्यूनिटी कमजोर वाले लोगों और केयर होम्स में रह रहे बुजुर्गों को दूसरी बूस्टर डोज लगनी है। प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा कि हमारे पास रक्षा की नई परत है। इजराइल के शीर्ष चिकित्सा अधिकारी ने बूस्टर कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने कहा है कि इजराइल हर्ड इम्युनिटी तक पहुंच सकता है क्योंकि ओमिक्रोन का संक्रमण बढ़ गया है।

Updated : 5 Jan 2022 9:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top