Home > विदेश > लैंडिंग के समय दो टुकड़ों में बंटा विमान, बंद करना पड़ा एयर पोर्ट

लैंडिंग के समय दो टुकड़ों में बंटा विमान, बंद करना पड़ा एयर पोर्ट

लैंडिंग के समय दो टुकड़ों में बंटा विमान, बंद करना पड़ा एयर पोर्ट
X

सैन जोस। जर्मन मालवाहक कंपनी डीएचएल के बोइंग 757 विमान ने जुआन सैंटामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अचानक कोई तकनीकी खामी आने पर कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपातकालीन स्थितियों में उतरने की अनुमति दी गयी। लैंडिंग करते समय विमान हवाई पट्टी से फिसलकर दो टुकड़ों में बंट गया। विमान के टूटते ही तेज धुआं उठा, जिससे पूरे हवाई अड्डे पर दहशत का वातावरण बन गया। तुरंत अग्निशमन दल को सक्रिय किया गया, जिसने स्थिति को नियंत्रण में किया।

अग्निशमन दल ने विमान से तेल का रिसाव रोकने के लिए फोम का इस्तेमाल किया। साथ ही ईंधन को ड्रेनेज सिस्टम से रोकने के प्रयास भी किए गए। कोस्टा रिका अग्निशमन दल के मुखिया हेक्टर चावेज ने बताया कि विमान में सवार चालक दल के दो सदस्यों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे दोनों खतरे से बाहर और सामान्य स्थिति में हैं। हादसे के चलते विमान चालक दहशत में आ गए थे। बाद में जब वे होश में आए, तब सब कुछ ठीक नजर आया। अचानक हुए इस हादसे के कारण हवाई अड्डे को बंद कर देना पड़ा।

Updated : 8 April 2022 9:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top