Home > विदेश > मालदीव के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, सहयोग और समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

मालदीव के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, सहयोग और समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

मालदीव के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, सहयोग और समर्थन के लिए दिया धन्यवाद
X

File photo

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के बीच बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। इसमें सोलेह ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की ओर से मिले पूर्ण सहयोग और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने मालदीव में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कोरोना महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) की समुद्री दृष्टि का एक केंद्रीय स्तंभ है।प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के चुनाव के लिए राष्ट्रपति सोलेह को बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति का जायजा लेने और दोनों देशों के बीच चल रहे वास्तविक सहयोग को और गति व मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर प्रदान किया।

Updated : 12 Oct 2021 10:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top