Home > विदेश > भारत में हुए लोकसभा चुनाव दुनिया भर के लिए प्रेरणा : माइक पेंस

भारत में हुए लोकसभा चुनाव दुनिया भर के लिए प्रेरणा : माइक पेंस

भारत में हुए लोकसभा चुनाव दुनिया भर के लिए प्रेरणा : माइक पेंस
X

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी है। साथ ही कहा है कि भारत में हाल में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा हैं। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''अमेरिका के सहयोगी और मित्र पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई।''

उन्होंने कहा है कि, ''यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का शानदार प्रदर्शन है। हम सुरक्षित और समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ कार्य करने को लेकर उत्सुक हैं।'' अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी पीएम मोदी को ट्विट करते हुए बधाई दी है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''भारत के चुनाव में पीएम मोदी और राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में वोट डालने के लिए भारतीय लोगों को बधाई। भारत का चुनाव दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा है।''

इसी बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा है कि, ''हम बड़ी संख्या में मतदान की तारीफ करते हैं। लगभग 66 प्रतिशत लोगों या तकरीबन 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया। हम भारत सरकार को इस शानदार आयोजन के क्रियान्वयन की बधाई देते हैं।''

Updated : 24 May 2019 7:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top