Home > विदेश > ISIS बना तालिबान के लिए मुसीबत, काबुल में किया धमाका

ISIS बना तालिबान के लिए मुसीबत, काबुल में किया धमाका

ISIS बना तालिबान के लिए मुसीबत, काबुल में किया धमाका
X

काबुल।आतंकी संगठन आइएसआइएस खुरासन ने अफगानिस्तान में काबुल के अस्पताल में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। मंगलवार को अस्पताल में हुए बम हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी। हमला हथियारों से लैस बंदूकधारियों और एक आत्मघाती ने किया था।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने किया। इन लोगों में वह आत्मघाती हमलावर भी शामिल था, जिसने अस्पताल के गेट पर विस्फोट कर दिया। मुजाहिद ने बताया कि अस्पताल के बाहर विस्फोटकों से भरी कार में भी धमाका किया गया। इस दौरान तालिबान के भी कई लड़ाके मारे गए। तालिबान सरकार के अधिकारी वहीदउल्लाह हाशिमी ने बताया कि इस दौरान तालिबान काबुल कॉर्प्स का एक वरिष्ठ अधिकारी मालावी हमदुल्लाह रहमानी भी मारा गया है। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जा करने के बाद से सुरक्षा स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है और इस प्रकार के हमले बढ़ गए हैं।

Updated : 5 Nov 2021 5:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top