Home > विदेश > जर्मन दूतावास में हुई भारत-जर्मन कंपनियों के सीईओ की गोलमेज बैठक

जर्मन दूतावास में हुई भारत-जर्मन कंपनियों के सीईओ की गोलमेज बैठक

जर्मन दूतावास में हुई भारत-जर्मन कंपनियों के सीईओ की गोलमेज बैठक
X

नई दिल्ली। जर्मन दूतावास में भारत-जर्मन कंपनियों के सीईओ की गोलमेज बैठक हुई, जिसमें जर्मनी में कारोबार कर रहीं भारतीय कंपनियों के सीईओ और भारत में कारोबार कर रही जर्मन कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति और संवर्धन सचिव रमेश अभिषेक भी सम्मिलित हुए।

जर्मन दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि भारत में जर्मन राजदूत डॉ मार्टिन ने अपने निवास पर 'सीईओ गोलमेज बैठक' के लिए भारतीय-जर्मन फर्मों और भारतीय मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के सीईओ का स्वागत किया। औद्योगिक नीति और संवर्धन सचिव रमेश अभिषेक के साथ उन्होंने उन विशिष्ट समस्याओं पर चर्चा की, जो भारत में जर्मन कम्पनियों को व्यवसाय शुरू करने की राह में आड़े आ रही हैं। जर्मनी और भारत जर्मन फर्मों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
'सीईओ गोलमेज बैठक' भारत में जर्मन उद्योगों के लिए सफल फास्ट ट्रैक प्रक्रिया स्थापित करने और भारत में निवेश में सहयोग करने के मुद्दे पर हुई। दोपहर के भोजन पर इस उच्च स्तरीय बैठक में भारत-जर्मन आर्थिक संबंधों को आगे ले जाने पर विशेष जोर दिया गया।

Updated : 15 Jun 2018 1:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top