Home > विदेश > क्राइस्टचर्च के हमलावर को रोकने वाले नागरिक को मरणोपरांत पुरस्कार देगा पाकिस्तान

क्राइस्टचर्च के हमलावर को रोकने वाले नागरिक को मरणोपरांत पुरस्कार देगा पाकिस्तान

क्राइस्टचर्च के हमलावर को रोकने वाले नागरिक को मरणोपरांत पुरस्कार देगा पाकिस्तान
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को हुए भयानक आतंकवादी हमले में मारे गए अपने नागरिक नईम राशिद को मरणोपरांत राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की है।यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, नईम ने अपनी मृत्यु से पहले हमलावर को रोकने की कोशिश की थी।इसी क्रम में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।वह पाकिस्तान के ऐबटाबाद के जिन्नाबाद के रहने वाले थे और न्यूजीलैंड में प्रोफेसर थे। वह अलनूर मस्जिद पर हमले के समय वहां मौजूद थे।

विदित हो कि शुक्रवार को हुए हमले में 50 नमाजियों की मौत हो गई थी जिनमें पाकिस्तान के नौ नागरिक शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को ट्वीट कर मृतकों के परिवारों को समर्थन दिया और एक पाकिस्तानी को पुरस्कार देने की भी घोषणा की, जिसकी बंदूकधारी से संघर्ष के दौरान मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा, " पाकिस्तान को मियां नईम राशिद पर गर्व है। उनकी हमलावर से निपटने की कोशिश में मौत हो गई थी। उनके साहस को राष्ट्रीय पुरस्कार से पहचाना जाएगा।"

Updated : 18 March 2019 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top