Home > विदेश > रूसी विमान दुर्घटना में 41 लोगों की मौत

रूसी विमान दुर्घटना में 41 लोगों की मौत

रूसी विमान दुर्घटना में 41 लोगों की मौत
X

मास्को। एक रूसी यात्री विमान 'एयरोफ़्लोट' के दोनों इंजनों में आग लगने और इमेरजेंसी लैंडिंग के चलते चालक दल के चार लोगों समेत 41 यात्रियों की मौत हो गई। विमान में कुल 78 लोग सवार थे। विमान को मास्को के शेरेमेटएवो हवाई अड्डा पर उतारा गया था।

वीडियो में आग की लपटों में घिरे विमान से यात्री इमेर्जेंसी द्वार से बाहर निकल रहे हैं। इस हादसे में चार चालक सहित 37 लोग बच गए हैं। कई यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विमान शेरेमेटएवो से मुर्मांसक की उड़ान पर था। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान चालक ने इंजन में ख़राबी होने और उसे फिर से मास्को हवाई अड्डे पर उतरने के संकेत दिए। चालक दल ने दावा किया है कि 55 सेकंड में वह 37 यात्रियों को बचाने में सफल रहे। मुर्मांसक के गवर्नर आंद्रे चिबिस ने मरने वालों के निकटवर्ती रिश्तेदारों को 15300 डालर और अस्पताल में भर्ती यात्रियों को 7650 अमेरिकी डालर दिए जाने की घोषणा की है।

Updated : 6 May 2019 9:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top