Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > रजिस्टर खोलकर जरुरतमंदों को नाम से बुलाते गए जयवर्धन

रजिस्टर खोलकर जरुरतमंदों को नाम से बुलाते गए जयवर्धन

रजिस्टर खोलकर जरुरतमंदों को नाम से बुलाते गए जयवर्धन
X

7 घंटे तक सुनी मंत्री ने जनसमस्याएं

-निज प्रतिनिधि-

गुना। भोपाल से बीती रात अपने गृह नगर राघौगढ़ पहुँचने के बाद रविवार को फिर एक बार नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने किले पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के प्रयास किए। समस्याओं को लेकर कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 7 बजे से ही लोग किले पर पहुँचना शुरु हो गए थे। जयवर्धन सिंह करीब 9 बजे आए और आते ही उन्होने लोगों के नाम दर्ज होने वाला रजिस्टर खोल लिया। इसके बाद जयवर्धन सिंह रजिस्टर में लिखे नामों के लोगों को आवाज देकर क्रमबद्ध तरीके से बुलाते गए। इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनीं और उनके निराकरण के प्रयास किए। संबंधितों को जयवर्धन ने मौके से फोन भी लगाए। इस दौरान बिजली, खाद आदि की समस्याएं प्रमुखता से सामने आई। जिसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही हैड़पंप, नलकूप खनन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। जनसुनवाई के दौरान जयवर्धन सिंह लोगों ने उसका हालचाल भी जानते रहे। इसके साथ ही खेती-किसानी और घर परिवार की भी जानकारी ली। जनसुनवाई का यह क्रम शाम 4 बजे के बाद तक चला।

Updated : 13 Jan 2019 3:07 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top