Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > गुना से बीना के बीच शुरू हुई मेमू ट्रेन, रोजाना होगा संचालन, जानिए किन स्टेशन पर रुकेगी

गुना से बीना के बीच शुरू हुई मेमू ट्रेन, रोजाना होगा संचालन, जानिए किन स्टेशन पर रुकेगी

सांसद यादव ने दिखाई गुना-बीना मेमू ट्रेन को हरी झंडी

गुना से बीना के बीच शुरू हुई मेमू ट्रेन, रोजाना होगा संचालन, जानिए किन स्टेशन पर रुकेगी
X

गुना। सांसद गुना, डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव नें सोमवार को गुना रेलवे स्टेशन पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर गुना स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर विधायक गुना, गोपीलाल जाटव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधि तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-II सौरभ कटारिया सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुना-बीना मेमू ट्रेन दोनों ओर से माबन, पगारा, पीलीघाट, शाढोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, ओर, रेहटवास, पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली, कंजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशन पर हाल्ट लेगी। इस अवसर पर बीना स्टेशन पर भी स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद, सागर राजबहादुर सिंह ने गाड़ी के बीना स्टेशन आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक बीना, महेश राय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, जन सामान्य मीडिया प्रतिनिधि तथा मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

29 से शुरू होगी नियमित सेवा

गाड़ी की नियमित सेवा दिनांक 29.08.2023 से प्रतिदिन बीना और गुना स्टेशन से प्रारम्भ होगी। नियमित गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.08.2023 से बीना स्टेशन से 06.20 बजे प्रस्थान कर, 06.33 बजे महादेवखेड़ी, 06.41 बजे सेमरखेड़ी, 06.50 बजे कंजिया, 07.00 बजे मुंगावली, 07.11 बजे गुनेरुबामोरी, 07.23 बजे पिपरईगांव, 07.34 बजे रेहटवास, 07.41 बजे ओर, 07.48 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 07.57 बजे अशोकनगर, 08.07 बजे रातीखेड़ा, 08.16 बजे शाडोरागांव, 08.26 बजे पीलीघाट, 08.34 बजे पगारा, 08.43 बजे माबन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे गुना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.08.2023 से प्रतिदिन गुना स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, 10.09 बजे माबन, 10.18 बजे पगारा, 10.26 बजे पीलीघाट, 10.37 बजे शाडोरागांव, 10.46 बजे रातीखेड़ा, 10.55 बजे अशोकनगर, 11.05 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 11.12 बजे ओर, 11.19 बजे रेहटवास, 11.30 बजे पिपरईगांव, 11.42 बजे गुनेरुबामोरी, 11.53 बजे मुंगावाली, 12.03 बजे कंजिया, 12.12 बजे सेमरखेड़ी, 12.22 बजे महादेवखेड़ी से प्रस्थान कर, 13.10 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे।

Updated : 28 Aug 2023 1:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top