Home > मनोरंजन > फिल्म 'डीडीएलजे' के 24 साल पूरे होने पर नया पोस्टर जारी

फिल्म 'डीडीएलजे' के 24 साल पूरे होने पर नया पोस्टर जारी

फिल्म डीडीएलजे के 24 साल पूरे होने पर नया पोस्टर जारी
X

मुंबई। आदित्य चोपड़ा की क्लासिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए आज 24 साल पूरे हो गए। यह फिल्म 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। अभिनेत्री काजोल ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के आइकॉनिक पोज को रीक्रिएट किया है। पोस्टर में उन्हें एक किताब पढ़ते हुए देखा गया था, जबकि शाहरुख खान एक हाथ में एक गिटार लेकर बैठे थे। काजोल ने ट्वीट किया-'अभी चश्मा मिला है और 24 साल बाद भी पढ़ रही हूं।' #24YearsOfDDLJ

यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) के 24 साल पूरे होने पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। यशराज फिल्म्स ने लिखा-' शानदार फिल्म 'डीडीएलजे' का 20 अक्टूबर, 1995 को जन्म हुआ था, डीडीएलजे के 24 साल पूरे होने पर फिल्म से अपना फेवरेट डायलॉग बताएं और जब घड़ी आज रात 12 बजे आएगी तो समारोह में शामिल हों!'

इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, करण जौहर, परमीत सेठी समेत कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म 'डीडीएलजे' को आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था। 90 के दशक में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म है। फिल्म का संगीत भी काफी हिट रहा था। इस फिल्म को 10 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। फिल्म ने भारत में 58 करोड़, जबकि विदेश में 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के कई डायलॉग बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें...,अगर ये तुझे प्यार करती है तो पलट कर देखेगी..पलट, जा सिमरन जा.. जी ले अपनी जिंदगी... आज भी फेमस है।

Updated : 19 Oct 2019 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top