Home > मनोरंजन > मेंटल का टेंशन बढ़ा

मेंटल का टेंशन बढ़ा

मेंटल का टेंशन बढ़ा
X

मुंबई। कुछ दिनों पहले एकता कपूर की कंपनी बालाजी के सूत्रों के हवाले से संकेत मिल रहे थे कि कंगना को लेकर बनी फिल्म मेंटल है क्या को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है। एक तरफ कंगना ने आने वाली फिल्मों में इस फिल्म का जिक्र करना बंद कर दिया है, तो दूसरी ओर बालाजी की तरफ से इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। एक मलयालयम फिल्म के हिंदी रीमेक के तौर पर बनी फिल्म मेंटल है क्या एक मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें कंगना के साथ राजकुमार राव की जोड़ी काम कर रही है। ये जोड़ी फिल्म क्वीन के बाद परदे पर लौट रही है। इस जोड़ी के अलावा मेंटल है क्या में जिमी शेरगिल और अमार्या दस्तूर भी हैं। मूल मलयालयम फिल्म बनाने वाले साउथ के निर्देशक प्रकाश कोवेलमुंडी ने ही हिंदी रीमेक का निर्देशन किया है। पिछले साल लंदन में हुए शेड्यूल के बाद कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन शुरु हो रहा है। फिल्म को पहले इस साल मार्च में रिलीज होना था। पहले बालाजी की ओर से कहा गया कि पोस्ट प्रोडक्शन पूरा नहीं हुआ है। फिर कहा गया कि मई में रिलीज होगी और अब कहा जा रहा है कि अभी तय नहीं है कि फिल्म कब तक रिलीज होगी। सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कंगना और बालाजी की टीमों के बीच क्रिएटिवटी को लेकर मतभेद होने लगे थे। बालाजी की टीम का मानना था कि मणिकर्णिका को लेकर कंगना के झुकाव ने इस फिल्म का मामला गड़बड़ कर दिया। ये भी कहा गया कि कंगना प्रकाश के डायरेक्शन से नाखुश थी। सूत्रों के मुताबिक, कंगना ने फिल्म के संपादित अंश देखने की जिद की और डबिंग पूरी करने से मना कर दिया। अब कंगना ने सारा फोकस अश्विनी अयैर तिवारी की फिल्म पंगा पर किया है, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। दिल्ली में फिल्म का पिछला शेड्यूल हुआ। पंगा के बाद कंगना अपने डायरेक्शन में एक फिक्शन फिल्म शुरु करने जा रही हैं और फिर उनको तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयाललिता की बायोपिक पर काम करना है। मेंटल है क्या की टीम के मुताबिक, मामले को हल करने की कोशिश हो रही है। कंगना की टीम ने इस पर कुछ कहने से इंकार किया है, लेकिन निजी तौर पर टीम के सदस्यों ने इस फिल्म के साथ इश्यू की बात को माना है।

Updated : 11 April 2019 2:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top