Home > मनोरंजन > मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर
X

मुंबई। मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेत्री मंदिर बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है। आज सुबह करीब 4.30 बजे राज को अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाता राज कौशल का निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध है।

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर

राज कौशल पेशे से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने बतौर निर्देशक प्यार में कभी -कभी(1999 ), शादी के लड्डू( 2004 ) और 'एंथोनी कौन हैं' जैसी कुछ फिल्में निर्देशित की थी। इसके अलावा उन्होंने प्यार में कभी -कभी, शादी के लड्डू और माई ब्रदर निखिल को प्रोड्यूस किया था। राज कौशल ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री व एंकर मंदिरा बेदी से 14 फरवरी, 1999 को शादी की थी। शादी के लम्बे समय बाद मंदिरा और राज 27 जनवरी, 2011 को बेटे वीर के माता-पिता बने।इसके बाद राज कौशल और मंदिरा बेदी ने 28 जुलाई, 2020 को बेटी तारा को गोद लिया और इसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में की थी। राज कौशल का निधन मनोरंजन जगत के लिए गहरी क्षति है।

फ़िल्मी हस्तियों ने जताया दुःख -

अभिनेता रोहित बोस भी इस खबर के सामने आने के बाद से सदमे में हैं । उन्होंने राज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई। जहां भी आप हैं, वहां खुशियां फैलाते रहें। अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे होंगे। हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं और आप जानते हैं कि दुर्भाग्य से मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते मिलेंगे और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई।'

टिस्का चोपड़ा -

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने लिखा-''यकीन नहीं होता राज कौशल अब हमारे बीच नहीं रहे..यह चौंकाने वाला है। मेरा दिल मंदिरा बेदी और उसके दो प्यारे बच्चे के लिए टूट रहा है। आपकी आत्मा को शांति मिले हमारे खुशदिल मुस्कुराते हुए राज..आपकी पवित्र आत्मा को याद करेंगे।'

Updated : 12 Oct 2021 10:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top