Home > मनोरंजन > 85 साल की हुई आशा ताई, लता जी ने दी बधाई

85 साल की हुई आशा ताई, लता जी ने दी बधाई

85 साल की हुई आशा ताई, लता जी ने दी बधाई
X

मुंबई। हिन्दी फिल्मों की सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले उर्फ आशा ताई का जन्म आज ही के दिन साल 1933 को हुआ था। आशा भोसले को बचपन से ही गाना गाने में बहुत रूचि थी और उन्होंने 10 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। आशा भोसले ने अब तक कुल 16 हजार गाने गाये हैं और उन्होंने एक ही नहीं बल्कि 14 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए हैं। आशा भोसले ने शुरू से ही सिंगिंग को अपना उत्साह माना था और बचपन से ही वह गाने में उस्ताद बन गईं थीं।

हम आपको बता दें कि इन्होंने शास्त्रीय संगीत, गजल और पॉप संगीत हर क्षेत्र में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और एक समान सफलता पाई है। दक्षिण एशिया की प्रसिद्ध गायिका के रूप में आशा जी ने गीत गाए। फिल्म संगीत, पॉप, गज़ल, भजन, भारतीय शास्त्रीय संगीत, क्षेत्रीय गीत, कव्वाली, रवीन्द्र संगीत और नजरूल गीत इनके गीतों में सम्मिलित है।


Updated : 8 Sep 2018 12:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top