Home > शिक्षा > यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित, केवल 67 उम्मीदवारों ने जेआरएफ क्वालफाइ किया

यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित, केवल 67 उम्मीदवारों ने जेआरएफ क्वालफाइ किया

यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित, केवल 67 उम्मीदवारों ने जेआरएफ क्वालफाइ किया
X

नई दिल्ली। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने बुधवार को सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा पिछले साल 16 दिसम्बर को आयोजित की गई थी।

सीएसआईआर ने सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ/नेट दिसंबर परीक्षा का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित किया है। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ डॉक्यूमेंट में सूचीबद्ध हैं, वे जेआरएफ-नेट के टेस्ट में क्वालीफाई कर चुके हैं। ये अभ्यर्थी लेक्चरशिप-नेट के लिए पात्र हैं, जो यूजीसी द्वारा निर्धारित लेक्चरशिप के लिए उनके मानदंडों को पूरा करते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 1969 उम्मीदवारों ने जेआरएफ (नेट) के लिए अर्हता प्राप्त की है जबकि केवल 67 उम्मीदवारों ने जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त की है। लेक्चररशिप के लिए, कुल 1500 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।

फेलोशिप 1 जुलाई, 2019 से प्रभावी होगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट योजना के तहत फेलोशिप में शामिल होने के लिए परिणाम की वैधता दो साल की होगी। (हि.स.)

Updated : 19 April 2019 9:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top