Home > शिक्षा > जानें कब से है आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ...

जानें कब से है आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ...

जानें कब से है आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ...
X

नई दिल्ली। आरआरबी ग्रुप डी के उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि को लेकर इंतजार खत्म हुआ। ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि ग्रुप डी के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 17 सितंबर से शुरू होंगे। रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा तिथि का ऐलान किया है। करीब 63000 भर्तियों के लिए यह परीक्षा होगी। आपको बता दें कि ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हम आपको बता दें कि ग्रुप डी के पदों पर चयन के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाएगी पहली सीबीटी और दूसरी पीईटी होगी। पहली 17 सितंबर से सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) शुरू हो रही है। सीबीटी 1 घंटे का होगा। पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

Updated : 27 Aug 2018 3:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top