Home > शिक्षा > नौकरी > उत्तराखंड पीएससी ने जारी की सिविल जज की अधिसूचना

उत्तराखंड पीएससी ने जारी की सिविल जज की अधिसूचना

उत्तराखंड पीएससी ने जारी की सिविल जज की अधिसूचना
X

देहरादून/स्वदेश वेब डेस्क। अगर आप पीजीएस-जे की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा के जरिए 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह सभी सामान्य श्रेणी के पद हैं, जिनमें चार पद महिला और एक पद भूतपूर्व सैनिक के लिए है। आयोग ने इस बार अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसके बिना अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। अभ्यर्थी को एक बार आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आगे किसी भी भर्ती में हिस्सा लेने पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। अभ्यर्थी सीधे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड फीड करने के बाद नई भर्ती का आवेदन कर सकेंगे। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर और ई-मेल भी देना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 185.40 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 95.40 रुपये है। शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और सीएससी कनेक्ट के माध्यम के भरा जा सकता है। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अगले पांच वर्ष तक आयोग की किसी भी परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाएगा। प्रवेश पत्र पर लिखना भी अनुचित साधन की श्रेणी में माना जाएगा। अभ्यर्थी की उम्र 22 वर्ष से कम व 35 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-05 अक्तूबर

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 अक्तूबर

परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि-29 अक्तूबर

यहां करें आवेदन-www.ukpsconline.in

Updated : 6 Oct 2018 8:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top