Home > शिक्षा > नौकरी > बीडीएल में स्नातक व इंजीनियरिंग पास के लिए 119 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स

बीडीएल में स्नातक व इंजीनियरिंग पास के लिए 119 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स

बीडीएल में स्नातक व इंजीनियरिंग पास के लिए 119 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स
X

नई दिल्ली। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने डिप्लोमा/स्नातक व इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए 119 अपरेंटिस पदों पर आूनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में नवंबर 2017/2018/2019 और 2020 में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए है।

बीडीएल भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.mhrdnats.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैँ। आवेदन 02 नवंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं जोकि 20 नवंबर तक चलेंगे।

आवेदन शुरू होने की तिथि- 02-11-2020

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-11-2020

पदवार रिक्तियों की संख्या (ग्रेजुएट अपरेंटिस) -

1- मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 35

2- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / ईईई- 08

3- सिविल इंजीनियरिंग - 02

4- सीएसई/आई- 10

5- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग - 25

6- केमिकल इंजीनियरिंग - 02

7- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग - 01

पदवार रिक्तियों की संख्या, तकनीशियन (डिप्लोमा)-

1- मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 14

2- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / ईईई- 04

3- सिविल इंजीनियरिंग - 02

4- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग - 08

5- केमिकल इंजीनियरिंग - 04

योग्यता : अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है, इसलिए आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

वेतनमान - ट्रेनिंग के दौरान 8000-9000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या आवेदन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत में अभ्यर्थी नीचे दिए गई ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

studentquery@boat-srp.com,

applacement@boat-srp.com,

generalqueryap@boat-srp.com,

Updated : 9 Nov 2020 8:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top